बाबा साहेब के विचारों पर चलकर 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करेंगी,, यहाँ बैठी संदीपनी विद्यालय की छात्र शक्ति – प्रकाश परमार.!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेटलावद इकाई द्वारा 6 दिसंबर डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जी की पुण्यतिथि “महापरिनिर्वाण दिवस” के उपलक्ष्य में आज संदीपनी विद्यालय पेटलावद में अभाविप द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी कार्यक्रम की शुरुआत परिषद् गीत से लेकर दीप प्रज्वलन कर हुई ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी निर्भय भूरिया , विशेष अतिथि प्राचार्य पूरालाल चौहान व मुख्य वक्ता के रूप में झाबुआ विभाग संयोजक प्रकाश परमार उपस्थित हुए ! थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाबा साहेब की शिक्षा से प्रेरित होने की प्रेरणा दी वही प्राचार्य पूरालाल ने बच्चों को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ! साथ ही मुख्य वक्ता प्रकाश परमार ने विद्यार्थियों को बाबा साहेब के संपूर्ण जीवनी को बताते हुए कहा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों पर चलकर यहां बैठा प्रत्येक विद्यार्थी 2047 के उस विकसित भारत का नेतृत्व करेगा ! इस कार्यक्रम का संचालन निलेश कटारा ने किया व कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री गौरव बालोरिया ने उपस्थित लगभग 300 विद्यार्थियों अथिति व शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया।




