बैंड बाजा के साथ निकली निशान यात्रा, तेजा दशमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
तेजा दशमी के अवसर पर मंगलवार को ग्राम रायपुरिया में धार्मिक उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस दिन गांव में परंपरागत रूप से मेला भरता है, जिसमें आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होकर शूरवीर तेजाजी महाराज के दर्शन करते हैं और अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए मंदिर में निशान चढ़ाते हैं।
सुबह शुभ मुहूर्त में करीब 9 बजे सीरवी मोहल्ले से निशान यात्रा का भव्य चल समारोह बैंड-बाजों की गूंज और जयकारों के बीच निकाला गया। यह यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों और मोहल्लों से होती हुई झाबुआ चौक पहुंची, जहां से होते हुए पुनः तेजाजी मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणजन, महिलाएं और युवा शामिल हुए।
तेजाजी महाराज की महिमा पर आज भी ग्रामीणों का अटूट विश्वास कायम है। मान्यता है कि जहरीले जानवर के काटने पर तेजाजी महाराज के नाम से ताती (धागा) बांधने से जहर का असर नहीं होता। यह धागा सालभर पीड़ित व्यक्ति के हाथ या पैर में बंधा रहता है, जिसे बड़ी दशमी के दिन मंदिर में ताती तोड़कर खोला जाता है।
तेजा दशमी पर किसान भाई खेती-बाड़ी का कार्य भी विराम देकर श्रद्धा भाव से उपवास रखते हैं। दिनभर मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ लगी रही। पुरुष, महिलाएं व बच्चे दर्शन और पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते रहे।
इस अवसर पर गांव का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया और रात तक मेले में झूले, दुकानें और प्रसाद वितरण का सिलसिला जारी रहा।





