
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया चौकी के अंतर्गत क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। जिसमें छोटी बच्ची अपनी नानी के घर पिछले 10 से 15 दिनों से रह रही थी। नानी के घर से कुछ दूरी पर आरोपी का भी घर है। आरोपी ने बच्ची को पैसे देकर दुकान से सेव मंगाई थी। बच्ची सेव लेकर आते वक्त आरोपी ने अंदर बुलाकर दरवाजा बंद कर दिया। फिर बच्ची चिल्लाते हुए अपनी नानी के घर भागी और सारी घटना बताई। आधी रात को बच्ची को लेकर परिजन बामनिया चौकी पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचे।
बामनिया चौकी प्रभारी संजय बघेल ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। बच्ची का मेडिकल होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पूरा मामला पेटलावद थाने पर पहुंचा दिया।