तेजा दशमी पर खवासा में उमड़ा आस्था का सैलाब,,,गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस, दिनभर तोड़ी तांती… मेले में उमड़े हजारों भक्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही मुस्तैद..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
खवासा में सत्यवीर तेजाजी महाराज की तेजा दशमी का पर्व बड़ी धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। एक दिन पहले तेजाजी मंदिर पर भजन संध्या व जागरण का आयोजन हुआ। वहीं सुबह जाट समाज द्वारा छतरी की पूजन-अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया, जो नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ तेजाजी मंदिर पहुँचा।
मंदिर परिसर में आरती के बाद मुख्य अंशधारी राजेश जाट ने दिनभर परंपरा अनुसार तांती तोड़ी। मान्यता है कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति तेजाजी महाराज के नाम से धागा गले में धारण करता है तो विष का असर नहीं होता, और तेजा दशमी के दिन इस धागे को काटा जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में धारदार हथियार जैसे चाकू-कैंची आदि का उपयोग इस दिन वर्जित माना जाता है। किसान अपने सारे कृषि कार्य एक दिन पहले ही निपटा लेते हैं।
मेले जैसा माहौल, प्रसादी का वितरण
शाम को मंदिर में आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। तेजा दशमी पर खवासा में मेला सरीखा माहौल रहा। तरह-तरह की दुकानें सजीं, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए और जमकर खरीदारी भी की। वही ग्राम पंचायत द्वारा जगह जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
भारी भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस प्रशासन दिनभर सतर्क दिखाई दिया। एसडीओपी नीरज नामदेव, थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश, खवासा चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर सहित अतिरिक्त पुलिस बल और सुरक्षा वाहन तैनात किए गए थे। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई।