झाबुआ

अवैध शराब पर झाबुआ आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: शराब से भरी ओमिनी वैन जप्त, आरोपी फरार..!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

जिले में अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज प्रातः झाबुआ जिले की आबकारी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राम अंधारवड़, तहसील रानापुर में शराब से भरी एक मारुति ओमिनी वैन (क्रमांक MP45C1855) को जब्त किया है।

यह कार्यवाही कलेक्टर नेहा मीना एवं इंदौर संभागीय उड़नदस्ता के उपायुक्त संजय तिवारी के निर्देशों के पालन में, ज़िला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के नेतृत्व में की गई। दिनांक 19 जून को प्रातः कालीन रोड़ गश्त के दौरान जब आबकारी टीम ग्राम अंधारवड़ में पहुंची, तब धर्मेंद्र पिता नुरजी सिंगाड़ अपने घर व दुकान के बाहर खड़ी ओमिनी वैन से शराब की पेटियाँ निकालता हुआ देखा गया। शासकीय वाहन को देख वह घर के पिछले हिस्से की ओर भाग गया।

मौके पर वैन की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाई गई, जिसमें शामिल हैं:

माउन्टस 6000 सुपर स्ट्रांग बीयर कैन – 10 पेटी

किंगफिशर बीयर बोतल – 2 पेटी

बैगपाइपर व्हिस्की – 1 पेटी

गोवा व्हिस्की – 1 पेटी

कुल जब्त शराब – 14 पेटियाँ (152.88 बल्क लीटर)

शराब के साथ-साथ वाहन को भी मौके से जब्त कर लिया गया। जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य ₹5,51,120 आँका गया है, जिसमें शराब का मूल्य ₹51,120 और वाहन की कीमत ₹5,00,000 है। पूरी कार्यवाही विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के माध्यम से दस्तावेजीकृत की गई।

आरोपी धर्मेंद्र सिंगाड़ के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धाराओं 34(1)(क), 34(2), 36, 46 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

इस कार्रवाई को सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा अंजाम दिया गया। साथ ही उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी एवं स्टाफ सदस्यों – मदन राठौड़, कांतु डामोर, श्रीराम शर्मा, पवन गाड़रिया, विजय चौहान एवं पुष्पा बारिया का सराहनीय योगदान रहा।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!