अंतिम इच्छा के अनुसार शव यात्रा के आगे नाचे दोस्त,,,9 जनवरी 2021 को लिखा था पत्र…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। मंदसौर ,जिले के ग्राम जवासिया से एक भावनात्मक और समाज को सोचने पर मजबूर कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां दिवंगत सोहनलाल जैन की अंतिम यात्रा उनकी आखिरी इच्छा के अनुरूप पूरी की गई।
दरअसल, सोहनलाल जैन ने अपने जीवनकाल में 9 जनवरी 2021 को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा था कि उनकी अंतिम यात्रा के समय कोई भी रोए नहीं, बल्कि सभी लोग खुशी-खुशी नाचते-गाते हुए उन्हें विदाई दें।
उनकी यह इच्छा उनकी मृत्यु के बाद सच साबित हुई। अंतिम यात्रा के दौरान उनके घनिष्ठ मित्र अंबालाल प्रजापति ने मित्रता निभाते हुए शवयात्रा के आगे नृत्य किया और अपने दिवंगत मित्र को हंसी-खुशी दुनिया से विदा किया।
सोशल मीडिया पर यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे दोस्ती की मिसाल बताते हुए भावुक हो रहे हैं। यह घटना एक ओर जहां परंपराओं से हटकर है, वहीं दूसरी ओर यह संदेश भी देती है कि विदाई केवल आंसुओं से नहीं, प्रेम और सम्मान से भी दी जा सकती है।