अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रशासन की अपील..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
दिनांक 30/08/ 2025 को श्री गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन हेतु प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अनास नदी पर पोखर बनाए जाने हेतु स्थल का मौका निरिक्षण किया गया। तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार ने सभी नगर वासियों से अपील कि वे दिनांक 06/09/2025 शनिवार को अनंत चतुर्दशी के दिन समय प्रातः 9:00 से 5:00 बजे के बीच में श्री गणेश जी की प्रतिमाओं को निकाय द्वारा बनाए गए पोखर में विसर्जित करें, और शासन की व्यवस्था में सहयोग करे, ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो।,क्योंकि वर्तमान में लगातार बारिश हो रही है,जिसके कारण कभी भी नदी का जल स्तर बढ़ सकता है,इसलिए कोई भी नागरिक नदी के पानी के तेज बहाव में ना जाए, सभी निकाय द्वारा निर्धारित पोखर या विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं को विसर्जित करे।एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया कि नगर परिषद द्वारा टेंट एवं प्रकाश की व्यवस्था विसर्जन कुंड पर की जाएगी।तथा पुलिस बल की व्यवस्था मेघनगर थाना एवं अंतरवेलिया पुलिस चौकी द्वारा की जाएगी।उक्त स्थल पर निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पलकेश परमार , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा, टी.आई. के . एल.वरकड़े.,आर .आई.रामसिंह मचार एवं स्टोर कीपर सुनील डामोर उपस्थित रहे।