ऐसी है हमारी थांदला पुलिस,,,ढाई साल की गुमशुदा बालिका सुरक्षित बरामद, एसडीओपी और थाना प्रभारी के प्रयासों से परिवार में लौटी खुशियां,,,थाना प्रभारी स्वयं बालिका को अपनी गोद में लेकर थाने पहुंचे..!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
झाबुआ जिले के थांदला में पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। थाना थांदला क्षेत्र के शहरी इलाके से गुम हुई लगभग ढाई वर्ष की मासूम बालिका को पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर भीमकुंड क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। बालिका पूरी तरह सुरक्षित है।
एसडीओपी और थाना प्रभारी का संयुक्त प्रयास
बालिका की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया। एसडीओपी (SDOP) नीरज नामदेव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मोर्चा संभाला। उनके अथक प्रयासों और निरंतर मार्गदर्शन में तलाशी अभियान के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अशोक कनेश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ संभावित स्थानों पर तलाशी की।
पुलिस की सजगता का ही परिणाम था कि बच्ची को समय रहते ढूंढ लिया गया। सफलता के बाद थाना प्रभारी स्वयं बालिका को अपनी गोद में लेकर थाने पहुंचे, जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।
सोशल मीडिया और जन-सहयोग की मिसाल
इस रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता में सोशल मीडिया और जागरूक नागरिकों की भूमिका भी निर्णायक रही। जैसे ही बालिका के लापता होने की जानकारी साझा की गई, आमजन, स्थानीय पत्रकारों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जिम्मेदारी के साथ प्रसारित किया। सूचना के इस तीव्र प्रवाह ने पुलिस की खोजबीन में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की।



