आयुर्ज्योतिष 2025 सम्मेलन,,,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश शर्मा को मिला सम्मान..!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
सनातन धर्म के आस्था का केंद्र काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद और काशी ज्योतिष संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में 19, 20 अगस्त दो दिवसीय आयुज्योतिष 2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में आयुर्वेद और ज्योतिष के समन्वय से चिकित्सा विज्ञान को नए दृष्टिकोण प्रदान करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राघव नाथ झा (उपनिदेशक , ज्योतिर्वेद विज्ञान ) ने कहा की औषधि तभी उत्तम फल देती है जब वह उचित समय पर दी जाए और यही समय- ज्ञान ज्योतिष से संभव है इस सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से आयुर्वेद चिकित्सक और ज्योतिष विद्वान सम्मिलित हुए थे विद्वान जन के बीच ग्रामीण क्षेत्र के एक छोटे से गांव रायपुरिया से आमंत्रित प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित योगेश शर्मा ने भी आयुर्वेद और ज्योतिष के समन्वय पर अपना उद्बोधन दिया बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया पूर्व में भी मुंबई ओर दिल्ली में ज्योतिष सम्मेलन में योगेश शर्मा को अपनी ज्योतिष ज्ञान पर सम्मानित किया जा चुका है , कार्यक्रम में ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अंजन , आयुर्वेद विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पी के गोस्वामी, डाक्टर जसमीत सिंह और बीएचयू के अधिकारी, विद्यार्थी उपस्थित थे ।
पंडित योगेश शर्मा की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों , ग्रामीण जन एवं परिवार जन ने बधाई दी