Uncategorized

आदिवासी समाज का जन जागरण अभियान………….राम दल अखाड़ा में आदिवासी समाज सुधार संगठन के द्वारा बैठक की गई।

मेघनगर@मुकेश सोलंकी

मेघनगर में स्थित रामदल अखाड़ा में 18 सितंबर गुरुवार को आदिवासी समाज सुधार संगठन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक का उद्देश्य समाज में व्याप्त 3 डी – डी जे, दारू और दहेज जैसी कुरीतियों पर जागरूकता फैलाने के लिए बेठक की गई आगामी त्योहारों को देखते हुए नई रूपरेखा तैयार की गई बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से 2 सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया 

और अपने समाज में बदलाव लाने की दिशा में विचार साझा किए गए 

बैठक के मुख्य प्रवक्ता आदिवासी समाज सुधार संगठन के संरक्षक श्यामा ताहेड ने संबोधित करते हुए कहा आदिवासी बहुल क्षेत्र में होने वाले दुष्परिणामों पर चिंता करते हुए इन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जनभागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर समाज में वास्तविक बदलाव लाना है, तो हमें इन परंपराओं और कुरीतियों के खिलाफ मिलकर काम करना होगा। इस मौके मोहन डामोर ने शिक्षा पर सबसे ज्यादा स्वास्थ्य शिक्षा पर जोर दिया शिक्षा होगी तो समाज का कल्याण होगा डामोर ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जागरूक रहने की बात कही, मेहताप डामोर, दिलीप मेडा ,और प्रताप ताहेड, ने भी अपने विचार साझा किए। सभी वक्ताओं ने 3 डी पर कड़ी चेतावनी दी और समाज में सुधार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का केलाश सैहलोद ने किया। इसके अलावा चेनसिंह डामोर, रामचन्द्र गणावा, मानसिंह अमलियार, बसु मुनिया, मिठू कतिजा, पंकज राकेश भूरिया, डोडियार , रमेश भाबर, संतु बारिया सुमेर बावरिया, दिलीप मेंढ़ा, प्रकाश डामोर, नाथू सिंह गणवा, रूप सिंह अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मथियास गणावा, तोल सिंह गणवा, कालू भूरिया आदि।

बैठक के समापन पर, सभी ने सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे डी जे, दहेज और दारू पर रोक लगाने का संकल्प लिया। 

इस पहल को लेकर समाज में एक नई जागरूकता उत्पन्न होने की उम्मीद जताई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!