आदिवासी समाज में सुधार की पहल, दहेज–दारू–डीजे पर सख्त फैसले…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
आदिवासी समाज अब कुरीतियों के खिलाफ संगठित होकर आगे आने लगा है। क्षेत्र में दहेज, दारू और डीजे जैसी सामाजिक विकृतियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से आदिवासी समाज सुधार समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 27 दिसंबर को खवासा में विशाल आदिवासी सम्मेलन आयोजित करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। इस बैठक में क्षेत्र के समस्त सरपंच, तड़वी, पूर्व सरपंच, कोटवार सहित समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शादियों में डीजे और पक्की शराब (अंग्रेजी शराब) पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही दहेज प्रथा पर नियंत्रण के लिए यह तय किया गया कि किसी भी विवाह में 1 लाख रुपए नकद और 1 किलो चांदी से अधिक का दहेज नहीं लिया जाएगा। समाज के सभी ग्रामवासियों ने इन निर्णयों का समर्थन करते हुए इन्हें सख्ती से लागू करने का संकल्प लिया। बैठक में तड़वी, पटेल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और आसपास के समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आदिवासी समाज की यह पहल सामाजिक सुधार की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।





