आचार्य प्रवर उमेश मुनि जी की पुण्य स्मृति में तीन दिवसीय धर्म आराधना का आयोजन,,,महासती प्रज्ञा जी के सानिध्य में होगी अणु स्मृति दिवस की भव्य धूम…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
आचार्य प्रवर उमेश मुनि जी की पावन पुण्य स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय धर्म आराधना का आयोजन आसोज विदी नवमी से आसोज विदी ग्यारस तक किया जाएगा। यह आयोजन धर्मदास गणनायक श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब की प्रेरणा से समस्त श्री संघों में एक साथ संपन्न होगा।
विशेष रूप से इस वर्ष पूज्या महासती प्रज्ञा जी के परम पावन सानिध्य में यह आयोजन महावीर भवन, रुनवाल बाजार में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय धर्म आराधना की शुरुआत सोमवार, 15 सितंबर से होगी। पहले दिन आचार्य प्रवर के 36 गुणों की वंदना प्रवचन के पश्चात की जावेगी।

दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर मैं अणु चालीसा पाठ पर प्रश्न मंच का आयोजन किया जाएगा।
तीसरे और अंतिम दिन, 17 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे से सामूहिक नमस्कार महामंत्र का जाप किया जाएगा। इसके बाद अणु के गुणों का स्मरण करते हुए गुणानुवाद सभा आयोजित होगी। शाम को प्रतिक्रमण के बाद ‘अणु के नाम’ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इन तीनों दिनों में श्रावक-श्राविका वर्ग सामायिक का तेला,अणु चालीसा पाठ करेंगे एवं सामूहिक एकाशन तप भी किया जाएगा। सामूहिक एकाशन तप प्रतिदिन रुनवाल बाजार स्थित अणु मंगल भवन पर आयोजित किए जाएंगे।
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ के सचिव राजेंद्र कटकानी ने सभी समाज जनों से अपील की है कि वे इस पुण्य आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी करें, ताकि आचार्य प्रवर उमेश मुनि जी की स्मृति को सादर याद किया जा सके।
यह आयोजन आचार्य प्रवर उमेश मुनि जी की शिक्षाओं एवं उनके गुणों को आत्मसात करने का एक अवसर बनकर समाज के समस्त लोगों को आध्यात्मिक उन्नयन की प्रेरणा देगा।




