खवासा
छोटी सी गलती,,, बड़ी लापरवाही,,,नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया बनी हादसों का कारण,,,जिम्मेदार आखिर कौन,,,181 पर शिकायत,,,फिर भी मोहर्रम डाल कर खानापूर्ति…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
गांव खवासा के थांदला मार्ग पर स्थित टोड़ा फलिये की नहर पर बनी पुलिया इन दिनों हादसे को दावत दे रही है। पुलिया इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए यह हर समय खतरा बनी रहती है। जरा-सी चूक होने पर नहर में गिरने की संभावना रहती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग से रोजाना छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो गई है।
उप सरपंच मनोहर बारिया ने बताया कि पुलिया की स्थिति को लेकर 181 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने सिर्फ मोरम डालकर औपचारिकता पूरी कर दी। इसके चलते दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।





