गणेश मुनिया बने झाबुआ यूथ कांग्रेस के खवासा ब्लॉक अध्यक्ष,,,क्षेत्र में खुशी की लहर….!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
झाबुआ जिले के युवा नेता गणेश मुनिया को झाबुआ यूथ कांग्रेस का खवासा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति की खबर मिलते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
गणेश मुनिया लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और उन्होंने युवाओं के बीच संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है। पार्टी नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक कौशल, निष्ठा और क्षेत्र में जनसम्पर्क को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने गणेश मुनिया को फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुनिया के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस खवासा ब्लॉक में और अधिक सशक्त व सक्रिय बनेगी।
गणेश मुनिया ने जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तथा युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
स्थानीय सामाजिक संगठनों और युवाओं ने भी गणेश मुनिया को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।




