पेटलावद ब्लॉक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारी,,,घर-घर जाकर दी जा रही है SIR से जुड़ी जानकारी, SDM ले रही हैं प्रतिदिन समीक्षा..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। आदरणीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद के मार्गदर्शन में आज दिनांक 4 नवम्बर 2025 को पेटलावद विकासखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारी रहीं।
अभियान के तहत सेक्टर क्रमांक 07 और 09 में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को SIR के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस दौरान मतदाता सूची के सत्यापन एवं मैपिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

बताया गया कि अभियान की समीक्षा प्रतिदिन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।
स्वीप कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें ग्रामीणों को मतदान के महत्व और निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर बीआरसी रेखा गिरी , सेक्टर अधिकारी, समस्त बूथ लेवल अधिकारी (BLO), पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





