स्थापना दिवस पर जनजाति छात्रावासों में मनाया गया छात्रावास दिवस,,सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजे छात्रावास परिसर…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2025 को जनजाति कार्य विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के निर्देशन में जिले के सभी छात्रावासों और आश्रमों में “छात्रावास दिवस” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक अधिकारी पेटलावद श्रीमती रेखा गिरी द्वारा जनजाति बालक छात्रावास बरवेट, कन्या छात्रावास बावड़ी, केजीबीवी छात्रावास करडा वद पेटलावद तथा बालिका छात्रावास बोलासा में पहुँचकर कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेलकूद प्रतियोगिताएँ व समूह गतिविधियाँ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को नोडल अधिकारी एवं बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में बरवेट प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी श्री मालवीय, बीएससी राजेश पाटीदार, जनशिक्षक अमृतलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, लालसिंह अमलावर, कुशाल सिंह नायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधीक्षकगण, पालक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और अतिथियों ने एक साथ विशेष सामूहिक भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रावासों में सामूहिकता, अनुशासन और सांस्कृतिक समरसता को प्रोत्साहित करना रहा।





