श्री पुरोहित और श्री भंडारी बने जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्य,,,नगर में उत्साह, बधाइयों का दौर जारी.!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। जिला विकास सलाहकार समिति झाबुआ का गठन मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा किया गया है। झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के माध्यम से केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया व जिलाध्यक्ष भानु भूरिया की अनुशंसा पर गठित इस 20 सदस्यीय समिति में पेटलावद नगर के वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित और वरिष्ठ व्यापारी विनोद भंडारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

पेटलावद नगर से दो वरिष्ठजनों को समिति में स्थान मिलने पर नगर में उत्साह का माहौल है। नागरिकों, सामाजिक संगठनों व प्रतिष्ठित जनों ने दोनों ही वरिष्ठों को हार्दिक बधाई देते हुए जिले के समग्र विकास हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
नगर के ब्राह्मण समाज, सकल जैन समाज, लायंस क्लब सेंट्रल, लायंस क्लब ग्रेटर, रोटरी क्लब सहित अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने श्री पुरोहित और श्री भंडारी को बधाई प्रेषित की।अभिभाषक विनोद पुरोहित ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और नगर में होने वाले धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में सदैव सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वे नगर परिषद के पार्षद और सांसद प्रतिनिधि के रूप में भी सफल कार्यकाल निभा चुके हैं।
इस अवसर पर श्री पुरोहित ने कहा हमारी विधायक एवं केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया सदैव विकास की बात करती हैं। उन्होंने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है, हम उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जिले के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
20 सदस्यीय समिति के सदस्य श्याम ताहेड, विनोद पुरोहित, विनोद भंडारी, शालीग्राम पाटीदार, लाखनसिंह सोलंकी, दिलीप कुशवाह, डॉ. वैभव सुराना, रमेश गुर्जर, नवीनचंद्रसिंह बोडायता, अनिल भंसाली, शांतिलाल मुनिया, कार्तिक नीमा, राजू भगत, संदेश सेठिया, मुकेश नागौरी, जीतेंद्र गेहलोत, संगीता सोनी, जितेंद्र जैन, अनिल हटिला और रजनीश गामड की नियुक्त किया गया ।इस समिति का गठन झाबुआ जिले में विकास कार्यों को गति देने और शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है।




