मां तुझे प्रणाम योजना 2025 में पेटलावद के 10 प्रतिभावान युवक-युवतियों का चयन,,,पेटलावद से प्रतीक राजेंद्र मालवीय का नाम का हुआ चयन…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। स्थानीय क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि मां तुझे प्रणाम योजना 2025 के तहत पेटलावद विकासखंड से 10 प्रतिभाशाली युवक-युवतियों का चयन किया गया है। इसमें युवक वर्ग से प्रतीक पिता राजेंद्र मालवीय, गोतम जानी, संजय बारिया, नमन पंवार और मनोहर बारिया का चयन हुआ है। वहीं बालिका वर्ग से प्रिया मुनिया, खुशी चरपोटा, जया परमार, ज्याला गवली और दुर्गा मावी को चयनित किया गया है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक श्री हेमराज गणावा ने बताया कि योजना के अंतर्गत हर वर्ष प्रत्येक ब्लॉक से 5 युवक और 5 युवतियों को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का भ्रमण कराया जाता है। चयन प्रक्रिया में कुछ प्रतिभागियों को उनकी योग्यता के आधार पर तथा अधिक आवेदन आने पर लॉटरी प्रणाली के माध्यम से चुना गया है।
मां तुझे प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को देश की विभिन्न सीमाओं का दौरा कराकर उन्हें सुरक्षा और एकता के महत्व से अवगत कराया जाता है।




