कथा फैक्ट्री के प्रदूषित पानी से दर्जनों ग्राम प्रभावित,,,कारखाने को बंद करने की मांग तेज,,,एस.डी. एम. को दिया आवेदन..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
सोमवार को ग्राम पंचायत ढुंढका के सरपंच रविंद्र भाभोर ने कथा फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित पानी के विरोध मे अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर की आवेदन देकर फैक्ट्री बंद करवाने की मांग की है। रितिका पाटीदार, एस. डी. एम. मेघनगर को दिये आवेदन मे बताया की पी. एच. ई. विभाग द्वारा पेय जल सुविधा के लिए नलकूप ओर कुप निर्माण करवाया गया है, जिससे ग्राम वासियों को पेय जल उपलब्ध करवाया जाता है। इन जल स्त्रोत मे नगर परिषद मेघनगर के वार्ड क्रमांक 4 मे संचालित कथा फैक्ट्री से निकालने वाले दूषित पानी नाले के जरिये बहता हुआ डुंढका, पंचकूई, फुलेडी, नाहरगढ़, जामनिया, धाधनिया सहित कई ग्राम मे पेय जल को दूषित कर रहा है, जिस कारण ग्रामीणों ओर पशुओ को पीने के पानी की समस्या होने लगी है। मामले को ग्राम पंचायत सरपंच भाबोर ने गंभीरता दिखाते हुए कारखाने को बंद करने की मांग एस डी एम से की है। साथ ही अगाह किया है की समय रहते कारवाही नहीं की जाती है तो समस्याएं ओर अधिक बड़ने की संभावना व्यक्त की है।





