पद्मावती नदी से मिला आकाश का शव, साथ गया युवक अब भी लापता…!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
थाना थांदला क्षेत्र अंतर्गत रुंडीपाड़ा डेम के पास पद्मावती नदी में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस जांच और परिजनों की पहचान के बाद मृतक की शिनाख्त आकाश पिता खुशहाल खराड़ी, उम्र 17 वर्ष, निवासी राजापुरा, थांदला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आकाश 5 सितंबर की रात से लापता था। उसके साथ उसका मामा का लड़का जितेंद्र पिता नाथु, उम्र 29 वर्ष भी घर से निकला था, जो अब तक लापता है। परिजनों ने अगले दिन थांदला थाने पहुंचकर आकाश और जितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नाबालिग आकाश की गुमशुदगी पर थाना थांदला में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 137(2) बीएनएसएस दर्ज किया गया था, वहीं जितेंद्र की तलाश के लिए गुम इंसान क्रमांक 115/25 भी दर्ज किया गया है।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थांदला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर, आकाश के साथ लापता हुए जितेंद्र की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी और डेम में सर्चिंग शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों और गांवों में भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जब तक जितेंद्र का सुराग नहीं मिल जाता, तब तक लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
इस घटना से राजापुरा और आसपास के क्षेत्रों में शोक और चिंता का माहौल है।





