सीएम लाडली बहना योजना का बड़ा राज्य स्तरीय कार्यक्रम,,,कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा, हेलीपैड और व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद@ओपी मालवीय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में 13 सितंबर 2025, शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सीएम राइस सांदीपनि विद्यालय मैदान, पेटलावद में आयोजित होगा।
इस मौके पर कलेक्टर नेहा मीना ने पेटलावद में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थल का चिन्हांकन कर साफ-सुथरी व्यवस्था, बिजली, बैठने की सुविधा, पंडाल और ध्वनि व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष निर्देश दिए, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम के संचालन में कोई समस्या न हो। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को सिंगल क्लिक प्रणाली के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। यह योजना खासतौर पर समाज के वंचित वर्ग के सशक्तिकरण और आर्थिक सहयोग को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है।





