झाबुआ में अभाविप का प्रदर्शन : RGPV कुलपति का फूंका पुतला, इंजीनियरिंग कॉलेज पर मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तत्काल वापस ले…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) झाबुआ इकाई ने आज राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय RGPV के कुलपति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अभाविप ने RGPV के कुलपति द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज को मेडिकल कॉलेज में बदलने के प्रस्ताव के खिलाफ पुतला जलाकर विरोध जताया। अभाविप मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने स्पष्ट किया कि इस निर्णय से जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति में भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
इंजीनियरिंग कॉलेज पर मेडिकल कॉलेज प्रस्ताव पर अभाविप का विरोध
दर्शन कहार ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज झाबुआ में वर्ष 2015 से RGPV के माध्यम से संचालित हो रहा है। इस कॉलेज में सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ाई करके अपने भविष्य की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। लंबे संघर्ष के बाद यह कॉलेज अपना स्थायी भवन गढ़वाड़ा क्षेत्र में प्राप्त कर सका। मुख्यमंत्री की मंशा जनजाति क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की सही है, लेकिन उसे इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थान पर खोलना अनुचित और गैर व्यवहारिक कदम है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए NMC (National Medical Commission) की सख्त गाइडलाइन होती है, इसलिए प्रशासन को इसके लिए अलग से भूमि आवंटित करनी चाहिए।
छात्र हित की आवाज बुलंद की गई
जिला संयोजक अजय भूरिया ने कहा कि झाबुआ जिला एक जनजाति क्षेत्र है। यहां के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज से IT इंदौर स्थानांतरण कर देना उनके परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ लाएगा। इसलिए यह आवश्यक है कि इंजीनियरिंग कॉलेज यथावत रूप में संचालित हो। नगर मंत्री अमित चौहान ने कहा कि हम शिक्षा का विस्तार चाहते हैं, लेकिन इसके लिए छात्रों की सुविधा और भविष्य की अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने RGPV कुलपति से मांग की कि जारी किया गया पत्र तत्काल वापस लिया जाए। अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन करेगा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल
इस प्रदर्शन में अभाविप के वरिष्ठ नेता जितेंद्र निनामा, अभिनव भारिया, नाजिम शेख, श्रेयांस सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने समर्थन में जोरदार नारे लगाए और कुलपति के पुतले को जलाकर विरोध स्वरूप अपनी स्थिति स्पष्ट की।
अभाविप की मांग स्पष्ट
अभाविप की स्पष्ट मांग है कि
1. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज को यथावत रूप से संचालित रखा जाए।
2. मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से उचित और NMC के मानकों पर आधारित भूमि आवंटित की जाए।
3. RGPV कुलपति द्वारा जारी किया गया मेडिकल कॉलेज के लिए परिसर स्थानांतरण पत्र तत्काल वापस लिया जाए।
अभाविप ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन इस मांग पर ध्यान नहीं देता है तो आगामी समय में उग्र आंदोलन की तैयारी की जाएगी।




