सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में शिक्षक दिवस व आचार्य सम्मान समारोह संपन्न…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में शिक्षक दिवस एवं आचार्य सम्मान कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धार विभाग के विभाग समन्वयक अम्बिकादत्त कुंडल, समाजसेविका एवं रोटरी क्लब अपना की सेक्रेट्री चन्दनबाला शर्मा तथा समाजसेवी व रोटरी क्लब सदस्य विनोद बाफना थे।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की दीदी शिवानी राठौर, रेखा पडियार, प्रियंका जाटव, राकेश शर्मा, शशांक बामनिया, हिना नायक व नैना शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष भूरिया ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के कुल 34 आचार्य परिवार व सेवक-सेविकाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। विभाग समन्वयक अम्बिकादत्त कुंडल ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्वकाल में गुरुकुलों में शिक्षा दी जाती थी, आज भी शिशु मंदिरों में आचार्य परिवार के संस्कारों से भैया-बहन समाज में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक जैसी उच्च सेवाओं पर कार्य कर समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य धनराज काग द्वारा किया गया।




