हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत एक साथ गूँजा संकल्प वाचन,,,शासकीय कन्या विद्यालय पेटलावद में शिक्षकों द्वारा लिया संकल्प..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के आह्वान पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला झाबुआ की समस्त ब्लॉक एवं तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों ने विकासखंड पेटलावद की सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं में “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
इस अवसर पर विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से संकल्प वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक इकाई पेटलावद के अध्यक्ष खुशाल सिंह चौहान तथा तहसील इकाई अध्यक्ष कोमल सिंह परमार के साथ-साथ शिक्षिका गायत्री इमलियार, मंजू शुक्ला, रेखा राव, और पदाधिकारी मुकेश पाटीदार, लूणचंद पाटीदार, हरिराम पाटीदार, भरतलाल पाटीदार, इंद्र प्रताप सिंह राठौर, नरेंद्र मोन्नत, ऋषि राज सिंह चंद्रावत, नीरज कोराने, मोतीलाल मुनिया, गणपत निनामा, रामचंद्र पाटीदार, भंवर सिंह सिसोदिया, मोहनलाल पाटीदार , दिनेश राठौड़ , सहित शासकीय कन्या विद्यालय पेटलावद में सभी विद्यार्थियों एवम शिक्षको द्वारा संकल्प लिया गया , कन्या शाला के शिक्षक–कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
संकल्प वाचन का यह सामूहिक आयोजन पेटलावद विकासखंड की प्रत्येक शाला में एक साथ हुआ, जिसे अत्यंत सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों को सम्मान और स्वाभिमान से जोड़ते हुए विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना जागृत करना रहा।