पेटलावद

शिविर में नाक, कान, गला व हड्डी के 315 मरीजों का हुआ उपचार,,,27 का चयन कर कान की मशीन भी दी,,स्वर्गीय आजाद गुगलिया की पुण्य तिथि पर लायंस व आनंद क्लब ने किया आयोजन..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद डेस्क। नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय आजाद गुगलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व आनंद क्लब पेटलावद के संयुक्त तत्वावधान में ईएनटी वेलो सिटी व चोयल अस्पताल के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क नाक, कान व गला व हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सुबह शिविर की शुरुआत डॉ जीएस चौयल, डॉ उर्मिला चौयल, आनंद क्लब अध्यक्ष विनोद भंडारी, सचिव मनोज जानी,कीर्तिश चाणोदिया, झोंन चेयरमैन नीलेश पालीवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र काग, सचिव विकास चौहान, दिलीप राठौड़, सिद्धू गुगलिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से की।

शिविर में डॉक्टर टीम ने मरीजों की जांच की तथा उन्हें नाक, कान और गला रोग संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की। शिविर में करीब 315 से अधिक मरीजों की जांच की गई। वही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित चोयल ने भी हड्डी व दर्द सबंधी रोगियों का उपचार किया। शिविर में कान की मशीन 27 लोगो को देने के लिए चयनित किया गया।

डॉ सुश्री जागृति तिवारी ने बताया कि नाक, कान और गला व्यक्ति के शरीर के महत्वपूर्ण अंग हैं तथा इनकी देखभाल के प्रति व्यक्ति को पूर्णतया सजग होना चाहिए। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई तथा जरूरतमंदों को कान की मशीन प्रदान की गई।

शिविर डॉ अर्पित चोयल ने बताया कि शिविर में बदलती दिनचर्या के चलते बहुत सारे लोग जोड़ों के दर्द से परेशान है। शिविर में चैलेंजिग मरीजों का चयन करके उन्हें उपचार लिए इंदौर के चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस प्रकार के शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।

करीब 190 से अधिक नाक, कान व गला रोग के मरीजों की जांच की गई। वही 125 हड्डी के मरीजों का उपचार डॉ चोयल ने किया। चोयल हॉस्पिटल की ओर से शिविर में आने वाले पंजीकृत मरीजों के लिए एक्सरे, ब्लड जांच व अन्य सभी प्रकार की जांच निः शुल्क रखी गई थी वही दवाइयों का भी निः शुल्क वितरण किया गया।

आयुष्मान की छात्राओ ने भी सहयोग दिया।
शिविर समापन अवसर पर डॉक्टर टीम को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। सोहनलाल चाणोदिया, प्रबोध मोदी, अनोखीलाल मेहता ने भी विचार रखे। संचालन विकास चौहान ने किया। आभार आलोक चौहान ने माना। शिविर के समापन मौके पर कांतिलाल मूणत, चेतन कटकानी, विनोद बाफना, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, सह कोषाध्यक्ष दीपेश शुक्ला, अनुराग गौड़, नीलेश भट्ट, निलेशचंद्र कुशवाह, पंकज जे पटवा, पीयूष मेड़तवाल, रजनीकांत शुक्ला, दीपेश छजलानी, चिंतन मंडलोई, राजेश पालीवाल, राजेन्द्र भंडारी, ओपी चौयल, नरेंद्र चतुर्वेदी, कमल चाणोदिया, खुश मांडोत, मनोज गुगलिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!