पारणा महोत्सव में हुआ श्रावक-श्राविकाओं का बहुमान, साध्वियों ने समझाया क्षमायाचना का महत्व…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक श्री संघ द्वारा पर्यूषण महापर्व के अवसर पर 28 अगस्त, गुरुवार को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में पारणा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 700 श्रावक-श्राविकाओं ने अट्ठाई, तेले और अन्य तपों का पालन कर पारणे का लाभ लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:45 बजे बावन जिनालय स्थित गुरू मंदिर हॉल एवं परिसर में हुई। पारणा 10 बजे तक चला। स्व. श्रीमती वालीबाई समीरमल भंडारी की स्मृति में यशवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांश भंडारी परिवार पारणा महोत्सव के लाभार्थी रहे। परिवार के साथ श्री संघ के सदस्य एवं युवाओं ने परोसगारी में विशेष सहयोग किया।
साध्वियों ने बताया क्षमायाचना का महत्व
पारणा उपरांत साध्वी श्री रत्नरेखा श्रीजी, अनुभव दृष्टाश्रीजी एवं कल्पलता श्रीजी ने सुंदर स्तवन के साथ प्रवचन दिया। साध्वी अनुभव दृष्टाश्रीजी ने बताया कि संत्वसरी (क्षमापना) महापर्व पर क्षमायाचना करना गंगा स्नान के समान पुण्यदायी है। मन, वचन और काया से क्षमा मांगने से अपनत्व और प्रेम का भाव बढ़ता है। इससे गिले-शिकवे और राग-द्वेष समाप्त होकर आत्मा की शुद्धि होती है। उन्होंने कहा कि पर्यूषण के नौ दिन प्रत्येक व्यक्ति के लिए तप और सरलता का संदेश देते हैं।
लाभार्थी परिवार और तपस्वियों का बहुमान
पारणा महोत्सव के दौरान लाभार्थी भंडारी परिवार का श्री संघ के पदाधिकारियों ने तिलक कर शाल-श्रीफल से बहुमान किया। इस क्रम में वरिष्ठ सदस्य संजय मेहता, मनोहरलाल भंडारी, निर्मल मेहता, प्रकाश कटारिया और अनिल रूनवाल उपस्थित रहे।
इसके साथ ही अट्ठाई, नौ एवं आठ उपवास सहित अन्य तप करने वाले श्रावक-श्राविकाओं का भी सम्मान किया गया। इनमें अंकित कटारिया, पंकज कोठारी, विपुल जैन ‘शुभम’, राकेश गोखरू, रत्नदीप (मोनू) सकलेचा, गौरव राठौर, नीर विपुल जैन ‘शुभम’, ख़ुशी प्रमोद भंडारी, डॉ. मेघा वैभव बाबेल, श्रीमती अंजू प्रमोद भंडारी, सिमरन साहिल सोलंकी और ज्योति शांतिरत्न सकलेचा शामिल रहे।
सामूहिक क्षमापना का आयोजन
इस अवसर पर वर्धमान स्वानकवासी श्री संघ के समाजजनों ने भी पहुंचकर साध्वी मंडल और उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं से क्षमायाचना की। कार्यक्रम के दौरान श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य मनोहरलाल भंडारी, यशवंत भंडारी, निर्मल मेहता और संजय जैन जगावत ने भी अपने विचार रखते हुए क्षमायाचना के महत्व पर प्रकाश डाला।
बहुमान कार्यक्रम का संचालन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।