मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद अनीता चौहान और कलेक्टर नेहा मीना ने दिखाई हरी झंडी,,,400 श्रद्धालु तिरुपति के लिए रवाना…!

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मेघनगर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना,,,यात्रियों में दिखा उत्साह…!
#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव/मुकेश सोलंकी
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत झाबुआ जिले के 400 वरिष्ठ नागरिक गुरुवार को तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए। मेघनगर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद अनीता नागरसिंह चौहान और कलेक्टर नेहा मीना ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
स्टेशन पर जयकारों के बीच हुआ विदाई समारोह
विदाई कार्यक्रम के दौरान मेघनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और जनप्रतिनिधियों का उत्साह देखने लायक था। जयकारों के बीच यात्रियों ने ट्रेन में सवार होकर अपनी यात्रा शुरू की। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्टेशन पर मौजूद थे।
सांसद अनीता चौहान बोलीं – बुजुर्गों के लिए संवेदनशील है सरकार
सांसद अनीता चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ने वरिष्ठ नागरिकों को आस्था और सम्मान दोनों दिया है। सरकार का उद्देश्य है कि बुजुर्ग बिना किसी आर्थिक बोझ के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकें।
निर्मला भूरिया ने जताई खुशी
कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा न केवल आस्था को मजबूत करती है बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा भी लाती है।
कलेक्टर ने दी यात्रियों को शुभकामनाएं
कलेक्टर नेहा मीना ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान सभी स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हर यात्री की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की है।
कौन-कौन रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व विधायक कलसिंह भाबर सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।
क्या है योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाती है। तिरुपति बालाजी की यह यात्रा यात्रियों के लिए जीवनभर का यादगार अनुभव बनेगी।