जन्म प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत लेते रोजगार सहायक रंगेहाथ गिरफ्तार…!

लोकायुक्त इंदौर टीम की कार्रवाई, 1250 रुपए लेते पकड़ा गया आरोपी..!
#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
झाबुआ जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत डिग्गी में पदस्थ रोजगार सहायक को लोकायुक्त इंदौर इकाई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 1600 रुपए की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे 1250 रुपए लेते हुए पकड़ लिया।
कैसे सामने आया मामला..?
रानापुर तहसील के ग्राम डिग्गी निवासी कमल सिंह निंगवाल ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी।
शिकायत में बताया कि उनके 7 वर्षीय बेटे पवन सिंह का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा ने 1600 रुपए की रिश्वत मांगी।
कमल सिंह ने रिश्वत न देकर सीधा लोकायुक्त कार्यालय से संपर्क किया।
28 अगस्त को बिछाया गया जाल
लोकायुक्त टीम ने 28 अगस्त को ट्रैप की योजना बनाई।
कमल सिंह को 1250 रुपए की रकम दी गई और जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, टीम ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी को मौके पर हिरासत में लिया गया।
कौन-कौन थे कार्रवाई में शामिल..?
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के निर्देश पर हुई। इसमें कार्यवाहक निरीक्षक आशुतोष मिठास, सचिन पटेरिया, आरक्षक विजय कुमार, कमलेश परिहार, आशीष आर्य, बंदमोहन सिंह बिष्ट और मनीष माधुर शामिल थे।
किस धारा में केस दर्ज..?
आरोपी दिनेश कुमार पचाहा पर भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच लोकायुक्त टीम कर रही है।