बारिश में पुल पर जलभराव से ग्रामीण परेशान,,,,छात्र-छात्राओं को आ रही भारी दिक्कत…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
गांव से गुजरने वाले झाबुआ कल्याणपुर मार्ग पर पम्पावती नाले के ऊपर बने पुल पर थोड़ी सी बारिश होते ही जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों और स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। वाहनों की तेज रफ्तार के चलते सड़क पर भरे पानी के छींटे राहगीरों पर पड़ते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और कई बार दुर्घटना का खतरा भी बन जाता है।
इसी तरह मां बगलामुखी पेट्रोल पंप के पास बने पुल पर भी यही स्थिति रहती है। दोनों स्थानों पर वर्षों से पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात का मौसम ग्रामीणों के लिए मुसीबत लेकर आता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने निर्माण विभाग से मांग की है कि दोनों पुलों पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन और बच्चों को इस समस्या से निजात मिल सके।