ग्रामीण क्षेत्र में चोरों का आतंक,,,नगदी,,भैंसें और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
क्षेत्र में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्राम सातेर में विक्रम सिगाड की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व इसी गांव में शंकर डिंडोर के घर से भी चोरों ने रात में 20 हजार रुपये नकद व अन्य सामान पार कर दिया था।
इसी तरह ग्राम नारेला में भी बीती रात एक मोटरसाइकिल चोरी हुई। जानकारी के अनुसार जिस घर से मोटरसाइकिल चोरी हुई, उसके पास ही चोर एक अन्य मोटरसाइकिल लावारिस छोड़ गए। दोपहर करीब 1 बजे रामगढ़ से कुछ लोग पहुंचे और मोटरसाइकिल को अपनी बताकर खवासा चौकी में सूचना दी।
नारेला गांव में इससे पहले भी 8 दिन पूर्व दिलीप सिंह खेर के यहां से चोरों ने 3 भैंसें चोरी कर ली थीं।
लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। नारेला मे लोगों द्वारा बारी बारी से रात्रि में गश्त कर रहे हैं।