झाबुआ

एशियन मुएथाई जूनियर चैंपियनशिप में झाबुआ की निधि त्रिपाठी ने जीता रजत पदक…!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी निधि त्रिपाठी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराते हुए एशियन मुएथाई जूनियर चैंपियनशिप 2025 में रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 20 से 26 जून तक वियतनाम में आयोजित हुई थी, जिसमें एशिया के कई देशों के खिलाड़ी शामिल हुए।

निधि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और रजत पदक जीतकर झाबुआ जिले और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया।

सम्मान समारोह

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय, झाबुआ में निधि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह ने निधि को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

आगामी प्रतियोगिता

अब निधि और झाबुआ के अन्य खिलाड़ी 17 अगस्त को तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में होने वाली वाको एमपी जूनियर किकबॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन मध्य प्रदेश के नेतृत्व और मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित होगी। झाबुआ जिले से 13 जूनियर खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएँगे।

खेल जगत से शुभकामनाएँ

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम, देवश्री नाय, मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सचिव कमल सोलंकी, कोच सूर्य प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी अश्विनी रावत सहित अन्य सदस्यों ने निधि त्रिपाठी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और 16 अगस्त को भोपाल के लिए रवाना होने वाले अंडर-19 (जूनियर) वर्ग के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!