मेघनगर में विभिन्न स्थानो पर हुआ ध्वजारोहण…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
देश में स्वतंत्रता दिवस का 79 वां वर्ष मनाया जा रहा है। 15 अगस्त के इस पावन दिवस पर विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया गया , स्थानीय दशहरा मैदान,जनपद पंचायत, रामदल अखाड़ा एवं सुराणा कंपाउंड एवं टेंपो स्टैंड पर ध्वजारोहण किया गया। रामदल अखाड़ा में सुखिया भीमजी मेड़ा (पूर्व उपसरपंच), सुराणा कंपाउंड में लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन (पप्पू भैया) तो वही टेंपो स्टैंड पर स्थानीय पार्षद लाखन देवाणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अचानक आई बारिश के चलते दशहरा मैदान आयोजित होने वाले में समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। हालांकि विद्यालय के छात्र-छात्राएं भिकते हुए भी रैली निकाल कर दशहरा मैदान पहुंचे और कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित थे।
दिव्यांगजनों ने दिखाया देश प्रेम
नगर के दिव्यांग नागरिकों द्वारा भी आजाद विकलांग कल्याण समिति के बैनर तले ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया।