15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ क्षेत्र में मनाया गया………….प्रभात फेरी से गूंजा 15 अगस्त,,,सांस्कृतिक रंगों में डूबा नगर।

कैलाश डोडियार की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ग्राम रूपापाड़ा में सुबह स्कूल के बच्चों द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। हाथ में तिरंगा लिए बच्चों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “विजय विश्व तिरंगा”, “प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” आदि देशभक्ति गीतों और नारों के साथ नगर को गुंजायमान कर दिया। प्रभात फेरी प्राथमिक स्कूल से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण कर वापस स्कूल पर पहुंची ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच भंवरलाल डोडियार, उपसरपंच मोहन गरवाल ने महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडा वंदन किया। तत्पर राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने प्रस्तुति दी
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम शासकीय परिसर में आयोजित हुआ। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ पूनाजी वसुनिया,रामजी सिंगाड, रणछोड़ वसुनिया, वालचंद गरवाल सहित सभी पंच, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समापन पर बच्चों को लड्डू वितरित किए गए।