खवासा में प्रभात फेरी से गूंजा 15 अगस्त,,,सांस्कृतिक रंगों में डूबा नगर,,,रैली में गायब रहे जनप्रतिनिधि,,,मंच पर भी नहीं दिखे पंच..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में खवासा में सुबह स्कूल के बच्चों द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। हाथ में तिरंगा लिए बच्चों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “विजय विश्व तिरंगा”, “प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” आदि देशभक्ति गीतों और नारों के साथ नगर को गुंजायमान कर दिया। प्रभात फेरी बालक हाई सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, हनुमान मंदिर चौक तक पहुंची।
जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रतिवर्ष की तरह बस स्टैंड पर झंडा वंदन का आयोजन किया। हनुमान चौक पर मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक कालूराम पाटीदार ने तिरंगा फहराया। एबीवीपी नगर मंत्री अंकित कहार एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राष्ट्रगान हुआ और स्कूल छात्रों ने वाद्य यंत्रों के माध्यम से सलामी दी।
फेरी नगर के प्रमुख मार्गों नीम चौक, राम मंदिर, गणेश मंदिर से होकर बामनिया रोड स्थित पंचायत भवन तक पहुँची। यहां सरपंच गंगा बाई खराड़ी ने महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडा वंदन किया। तत्पर राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने वाद्य यंत्रों के साथ सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम शासकीय कन्या परिसर में आयोजित हुआ। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक कालूराम पाटीदार, सरपंच गंगा बाई खराड़ी, सचिव कांतिलाल परमार, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसिंह चौधरी, उपसरपंच मनोहर बारिया सहित पंच प्रदीप सिसोदिया, राकेश पाटीदार, कैलाश मालवीय, बद्री डिंडोर, संतोष लोहार आदि शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समापन पर बच्चों को लड्डू वितरित किए गए और पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ।
माही की गूंज द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र और पारितोषिक प्रदान किए। इस अवसर पर समस्त पत्रकार भी मौजूद रहे।
पुलिस चौकी में भी तिरंगा फहराया गया..!
स्थानीय पुलिस चौकी में भी झंडा वंदन समारोह आयोजित हुआ। चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। चौकी को रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से सजाया गया।
हालांकि, कार्यक्रम में कुछ कमियां भी रहीं। टेंट की कमी से कई बच्चों को धूप में बैठना पड़ा, कई पंच अनुपस्थित रहे और कुछ प्राइवेट स्कूल के छात्र कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में मनाया गया। वही उप तहसील कार्यालय में राजस्व निरक्षक दिनेश केरावात के द्वारा झंडावंदन किया इस अवसर पर पटवारी दिनेश राणा,समस्त पटवारी,समस्त कोटवार आदि उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
बाबा साहब अंबेडकर भवन पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्कूल के छात्रों द्वारा वाद यंत्रों से सलामी दी गई।