झाबुआ

झाबुआ में पंचायतों की उपलब्धि का जश्न : PAI 1.0 सम्मान समारोह में झकनावदा नंबर-1, रंभापुर-दूसरे और कल्याणपुरा तीसरे स्थान पर,,,अग्रणी पंचायतों को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित, बाकी पंचायतों को भी मिली प्रेरणा..!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

आजीविका भवन में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) सम्मान समारोह सह जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायतों को सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण में किए गए काम के लिए सम्मानित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत :

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीना और जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत सिंह भाबर ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

PAI के 9 थीम पर हुआ आकलन

पंचायतों का मूल्यांकन इन 9 थीम पर किया गया :

गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका वाली पंचायत

स्वस्थ पंचायत

बाल हितैषी पंचायत

जल पर्याप्त पंचायत

स्वच्छ एवं हरित पंचायत

आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत

सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सुरक्षित पंचायत

सुशासन वाली पंचायत

महिला-हितैषी पंचायत

मंत्री ने दी बधाई, कलेक्टर ने दिया संदेश

कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा – “समग्र विकास के प्रदर्शन मापक के रूप में PAI पूरे देश में लागू किया गया है। पंचायतों ने जमीनी स्तर पर बेहतरीन काम किया है और योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाया है।”

कलेक्टर नेहा मीना ने विजेता पंचायतों को बधाई देते हुए कहा – “आगे और पंचायतों को प्रशिक्षित कर राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए तैयार करें। स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भी गरिमापूर्वक करें।”

जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर ने कहा – “यह टीमवर्क की जीत है, बाकी पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।”

कौन रहा सबसे आगे?

सम्मान समारोह में विजेता पंचायतों को प्रतीकात्मक चेक और प्रशस्ति पत्र दिए गए।

पहला पुरस्कार: ग्राम पंचायत झकनावदा (पेटलावद) – ₹11,000

दूसरा पुरस्कार: ग्राम पंचायत रंभापुर (मेघनगर) – ₹7,100

तीसरा पुरस्कार: ग्राम पंचायत कल्याणपुरा (झाबुआ) – ₹5,100

इसके अलावा हरिनगर, बरबेट, मदरानी, फुलेडी, करवड़, खरडुबड़ी और कदवापाड़ा को ₹2,100 का चेक मिला।
अन्य 10 पंचायतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

PAI 2.0 : अब अगले चरण की तैयारी

PAI 1.0 के बाद अब PAI 2.0 की तैयारी शुरू हो गई है।

तारीख: 12 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक

पंचायत सचिव 15 विभागों से संबंधित डेटा पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

मॉनिटरिंग के लिए क्लस्टर स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जिन विभागों का डेटा अपलोड होगा उनमें गृह, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, खाद्य, कृषि, पशुपालन, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा और ग्रामीण आजीविका मिशन शामिल हैं।

यह क्यों खास है?

यह कार्यक्रम पंचायतों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता को बढ़ावा देता है।

विजेता पंचायतों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।

इसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों को साकार करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!