“मेरा युवा भारत” झाबुआ द्वारा वृक्षारोपण एवं युवाओं को कैप वितरण की गई…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। “मेरा युवा भारत” झाबुआ के तत्वावधान में बुधवार को बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के भाव के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के मार्गदर्शन और स्वयंसेवक पंकज मालवी के सफल संचालन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही “मेरा युवा भारत” संगठन के सक्रिय युवा समूहों को विशेष रूप से तैयार की गई ‘मेरा युवा भारत’ की कैप भी वितरित की गई, जिससे उनमें संगठन के प्रति गर्व और एकता की भावना प्रबल हो सके।
इस मौके पर ब्लॉक युवा समन्वयक हेमराज गणावा, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक-एक पेड़ न केवल पर्यावरण के संतुलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित करता है।
स्वयंसेवक पंकज मालवी ने अपने उद्बोधन में कहा, “मेरा युवा भारत संगठन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का मंच प्रदान करता है। हमें सिर्फ वर्तमान के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाले कल के लिए भी कार्य करना चाहिए। वृक्षारोपण इसी दिशा में हमारा एक सकारात्मक कदम है।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर कार्यरत रहने का संकल्प लिया।