नगर परिषद मेघनगर में हर घर तिरंगा रैली का भव्य आयोजन..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
नगर परिषद मेघनगर द्वारा हर घर तिरंगा झंडा मुहिम के तहत आज कलेक्टर श्रीमति नेहा मीना एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार के निर्देशन में ” हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता “स्वतंत्रता का उत्सव ,स्वच्छता के संग” अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत तिरंगा रैली का सफ़ल आयोजन नगर में हुआ है, जिसमें सर्वप्रथम तिरंगा रैली पीम श्री कन्या स्कूल से समय 12 बजे प्रारंभ होकर साईं चौराहा ,से दशहरा मैदान,बस स्टैंड ,आजाद चौक ,से भंडारी चौराहा होते हुए ,झाबुआ चौराहे से समापन सी .एम. राइज स्कूल मेघनगर में हुआ।उक्त तिरंगा रैली में नगर की पीएम श्री कन्या स्कूल,सीएम राइज स्कूल,श्री बाफना पब्लिक स्कूल की छात्र _छात्राएं सम्मिलित हुए तथा उनके द्वारा बड़े उत्साह के साथ देशभक्ति के नारे लगाये गए। तथा उक्त तिरंगा रैली के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार,भाजपा नवीन नगर मंडल अध्यक्ष रूपसिंह भुरिया, वार्ड पार्षद लाखन सिंह देवाना,समाजसेवी राकेश जैन ,सी .ई .ओ जनपद कुमारी प्रज्ञा साहू, बी .ई .ओ दिलीप नायक , बी.आर .सी महेश सोलंकी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा ,प्राचार्य एस.देवहरे एवं श्रीमती वर्षा चोरे , के .एल. वरकड़े थाना प्रभारी, व नगर परिषद लेखापाल शीतल जैन,स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत,अभिषेक परिहार,सुनील डामोर,प्रवीण ठाकुर,,एवं महिला बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।