सोसाइटी के चावल में प्लास्टिक के दाने मिलने से हड़कंप,,,सच झूठ जांच का विषय..?

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
सोशल मीडिया पर तो आप ने प्लास्टिक के चावल के वीडियो देख ही चुके होंगे। परंतु आज झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखंड चितौड़ी गांव में ग्रामीणों ने सोसाइटी पर मिले चावल में प्लास्टिक के नकली चावल निकलने का सनसनी आरोप लगाया है।
अजय सिंगाड ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल से मिले चावल में प्लास्टिक जैसे चावल मिक्स है। चावल के दाने को मुंह से दबाने पर प्लास्टिक जैसा दबने जैसा आभास होता है। वही पानी में गलाने पर भी दोनों की प्रतिक्रिया अलग अलग हो रही है। वहीं कुछ घर के लोगों की बीमार होने की भी बात कही है।
ग्रामीणों ने मामले में जल्द से जल्द जांच की मांग की है।
इन चावल में यदि सरकार द्वारा किसी विटामिन की मात्रा डाली गई है । जो कि चावल की तरह दिखती हो। परंतु ग्रामीणों को इस विषय में जागरूकता के तहत जानकारी नहीं दी।
समय अनुसार सोसाइटी में पहुंचकर। ग्रामीणों को इस विषय में जानकारी देना चाहिए थी।
नतीजन लोगों द्वारा जानकारी के अभाव में इसके विपरीत चावल का बहिष्कार कर रहे हैं।