Uncategorized

रक्षा बंधन पर्व बंधन को अटूट करेगी रेशम की डोर………..बाजार में छाई रक्षाबंधन की रौनक।

सारंगी@संजय उपाध्याय

भाई बहन के पवित्र प्रेम और रक्षा के बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन शनिवार को श्रावणी पूर्णिमा पर मनाया जाएगा शुभ मुहूर्त में बहने अपने भाई को कलाई पर रेशम की डोर बांध कर उनके दीर्घ जीवन की कामना करेंगी भारतीय संस्कृति के इस अनुच्छेद पर्व को लेकर नगर के बाजार गुलजार है बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र की भीड़ नजर आ रही है व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं 

नगर के प्रमुख बाजार बस स्टैंड, सदर बाजार दुकानों पर सजी रंग बिरंगी राखी की चमक हर किसी का मन मोह रही है पारंपरिक डोरी की राखी ,कार्टून राखी, मौली और रेशमी राखी के साथ ही गुंजन राखी की भी जमकर खरीदारी कर रही है बाजार में 5 रुपएसे लेकर 200 रुपए तक की आकर्षक राखियां उपलब्ध है इस बार रेशमी राखी और डिजाइनर राखी की विशेष मांग देखी जा रही है।

नारियल के भाव काफी तेज है पिछले कई वर्षों की तुलना में त्योंहार के चलते नारियल महंगे मिल रहे हैं जहां पिछले वर्ष 20 रुपए में नारियल मिलता था वही इस वर्ष एक नारियल 30 से 35 रुपए में मिल रहा है 

मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है गिफ्ट आइटम आभूषण कपड़े और सजावटी वस्तुओं की दुकान पर भारी भीड़ देखी जा सकती है वही रक्षाबंधन की तैयारी में न सिर्फ बाजार को जीवंत किया है बल्कि बस स्टैंड से लगाकर पूरे नगर एवं प्रमुख चौराहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है रक्षाबंधन केवल एक पावन पर्व नहीं बल्कि भावनाओं का पर्व है जहां बहनें भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!