पेटलावद

सेवा और दोस्ती के साथ समाज में समृद्धि फैलाएं शपथ समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल ने कहा,,,लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह आयोजित..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद डेस्क। सद्भावना प्रेम और दोस्ती के साथ-साथ सेवा कार्यों के माध्यम से पीड़ित मानवता को लाभ पहुँचे। जरूरतमंद समृद्धि की ओर बढ़े इसी लक्ष्य को लेकर पूरे वर्षभर कार्य करना है। यह बातें लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल ने कहीं। आप लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के 29 में शपथ ग्रहण समारोह वर्ष 2025-26 के मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में बोल रहे थे। श्री खंडेलवाल ने कहा कि भारत का लायंस क्लब दुनिया भर में सेवा कार्यों के लेकर अपना डंका बजा रहा है। इसी क्रम को हमें निरंतर जारी रखना है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इंटरनेशनल डायरेक्टर इस वर्ष भारत के ही है।

प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा किसी भी सामाजिक क्लब से जुड़कर सेवा गतिविधियों में निरंतर अपनी भूमिका निभाना निश्चित ही पीड़ित मानवता की सेवा में एक महत्वपूर्ण कड़ी वाला काम है, पेटलावद क्लब की गतिविधियां साधुवाद की पात्र है। द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राम जाट ने कहा सेवा की अनेक संस्थाएं हैं, लेकिन लायंस के जैसा संगठन दुनिया में कहीं नहीं है।

रीजन चेयरपर्सन प्रेमलता दवे, झोंन चर्यरमेन निलेश पालीवाल ने भी विचार व्यक्त किए। मंच पर डिस्टिकट सेक्रेट्री संजय डिंगडांग, निरज सुरोलिया, निवृत्तमान अध्यक्ष निलेश भट्ट, नवीन अध्यक्ष गजेंद्र काग, श्रीमती सुधा काग, सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़ भी मौजूद थे।

स्वागत भाषण व प्रतिवेदन निलेश भट्ट ने दिया। आरंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दीक्षा काग व रिया चौयल ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
सभा आरंभ करने की घोषणा निवृत्तमान अध्यक्ष नीलेश भट्ट ने की। राष्ट्रगान, ध्वज वंदना दिलीप राठौड़ ने प्रस्तुत की।

नवीन अध्यक्ष गजेंद्र काग ने अपनी भावी योजनाओं को बताते हुए मंच से कहा कि वर्ष 2025-26 में क्लब हर कार्य के संकल्प को लेकर सेवा भाव के साथ करेगा, चिकित्सा सेवा, भूखे को भोजन, इस वर्ष की मुख्य सेवा गतिविधि होगी। हम स्थाई प्रोजेक्ट की ओर अधिक से अधिक ध्यान देंगे इसी कड़ी में नीड़ बैंक की स्थापना आज अतिथियों के साथ स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में हो रही है। श्री काग ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए 50% छूट के साथ टीकाकरण करवाया जाएगा, वही गर्भवती महिलाओं को 30% छूट सोनोग्राफी की सुविधा भी लायंस क्लब पाटीदार डायग्नोस्टिक के सहयोग से उपलब्ध करवा रहा है। लक्ष्य यह है कि हमारे कार्य और गतिविधियां समाज के वंचित वर्ग के लिए होना चाहिए। निवृत्तमान अध्यक्ष भट्ट ने वर्षभर सहयोग देने वाले सदस्यों को अध्यक्षीय अवार्ड से सम्मानित किया। लायन प्रबोध मोदी व मनोज जानी संयुक्त रूप से 40 हजार की एफडीआर नवीन अध्यक्ष को स्थायी गतिविधियों के लिए भेट की। लायन आलोक चौहान ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए उनकी उपलब्धियों को सदन के सामने रखा।

संचालन प्रबोध मोदी व रजनीकांत शुक्ला ने किया। आभार निलेशचंद्र सिंह कुशवाह ने माना ।

वर्ष 2025-26 के नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ-

शपथ अधिकारी व मुख्य अतिथि लायन अनिल खंडेलवाल ने नवीन कार्यकारिणी को संस्थापित किया, नवीन अध्यक्ष को सत्ता का प्रतीक गैंबल भेट किया। जिसमे अध्यक्ष गजेंद्र काग, सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, सहसचिव अनुराग गौड़, सह कोषाध्यक्ष दीपेश शुक्ला, प्रथम उपाध्यक्ष नरेंद्र चतुर्वेदी, द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण हामड, तृतीय उपाध्यक्ष डॉ एमएल चोपड़ा, टेमर मुकुंद भट्ट, टेल ट्विस्टर राकेश मांडोत को बनाया गया। वही पीआरओ की जिम्मेदारी रजनीकांत शुक्ला व सोशल मीडिया प्रभारी पंकज जे पटवा को बनाया। संचालक मंडल में पारसमल कोटडिया, प्रबोध मोदी, विनोद भंडारी, पवन भंडारी, राजेश पालीवाल, ओपी चोयल, महेंद्र मेहता को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सदस्यता विस्तार चेयरमेन मनोज जानी, चिंतन मंडलोई, स्थाई प्रोजेक्ट प्रभारी दीपेश छजलानी, वित्त व कोष प्रभारी हरिओम पाटीदार, आईसीआई चेयरमैन आलोक चौहान, जीएटी चेयरमैन निलेश कुशवाह, जीएलटी यश रामावत, जीएमटी निलेश भट्ट, डे केयर सेंटर प्रभारी निलेश पालीवाल, स्वास्थ्य समिति चेयरमैन पीयूष मेड़तवाल, राहुल मंडलोई, शिक्षा समिति चेयरमैन पूरालाल चौहान, जीव दया प्रभारी विपिन शर्मा को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही नवीन सदस्य के रूप में हेमेंद्रसिंह राठौर, अनुपम भंडारी, पवन चौहान, राहुल पाटीदार व रोहित पाटीदार को अतिथियों ने लायंस पिन लगाकर लायन परिवार में शामिल किया।

स्थाई गतिविधि: नीड बैंक की स्थापना हुई, सिलाई मशीन व सेनेटरी पेड़ मशीन, स्कूल को फर्नीचर भेट-
मुख्य अतिथि के हाथों लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने अपनी स्थाई गतिविधि नीड बैंक की शुरुआत की। जिसमें स्वर्गीय डॉक्टर केडी मंडलोई, स्वर्गीय मधुसूदन जी दवे, स्वर्गीय रघु प्रसाद जी गौड़ की स्मृति में हाइड्रोलिक तीन पलंग क्लब को प्राप्त हुए। दो निःशक्तजनों को ट्राइसिकल भेट की। इसके साथ व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसीटेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, वॉकर जैसी सुविधाएं क्लब नि:शुल्क जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाएगा। वही बसंतीलाल लोहार जिन्होंने मरणोपरांत अपनी देह दान करने की घोषणा की उन्हें क्लब ने मंच से शाल श्री फल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही 11 जरूरतमंद लोगों को कान की मशीन उपलब्ध करवाई। सेवा भारती द्वारा पेटलावद में स्थाई रूप से संचालित होने वाले सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में क्लब ने सिलाई मशीन पूर्णकालिक कोमल निनामा को भेट की। वही एशियन कलर पेंट के सहयोग से शासकीय कन्या शाला में बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन, क्लब द्वारा गोद ली हुई स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय रेशम केंद्र में विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर सेट भी क्लब में भेंट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!