भोले की भक्ति में डूबा खवासा,,,अंतिम सोमवार को निकली भव्य शाही सवारी,,,पालकी बनी आकर्षक का केंद्र…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर खवासा नगरी भक्ति के रंग में रंग गई, जब यहां के प्राचीन शंकर मंदिर से बाबा भोले की भव्य शाही सवारी निकाली गई। बैंड-बाजों की धुन और जयकारों के साथ निकली इस सवारी में उमड़ा भक्तों का सैलाब बाबा की भक्ति में झूमता नजर आया।
आकर्षण का केंद्र रही विशेष पालकी…!
इस शाही सवारी की सबसे खास बात थी बाबा भोलेनाथ की विशेष पालकी, जिसे उज्जैन के महाकाल की पालकी की तरह ही भव्य रूप से सजाया गया था। यह पालकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखकर हर कोई इसकी तारीफ करता नजर आया। बाबा इस विशेष पालकी में विराजमान होकर पूरे नगर का भ्रमण करने निकले।
नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत..!
शंकर मंदिर से शुरू हुई यह शाही सवारी राम मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान चौक और नीम चौक होते हुए वापस शंकर मंदिर पहुंची। पूरे रास्ते में नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर बाबा का भव्य स्वागत किया और दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान महिलाएं और पुरुष, सभी बाबा की भक्ति में लीन होकर इस पावन अवसर का हिस्सा बने।