झाबुआ

सक्षम जीवन कौशल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम…!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

मंगलवार 29 और बुधवार 30 जुलाई 2025 को झाबुआ विकासखंड में सक्षम जीवन कौशल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 133 शिक्षक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

इस दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों को सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम की मूल अवधारणाओं, मॉड्यूल संरचना एवं प्रभावी कार्यान्वयन हेतु सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण का फोकस न केवल शिक्षण तकनीकों पर रहा, बल्कि इसमें जेंडर समावेशिता, बाल संरक्षण, तथा विद्यालय स्तर पर जीवन कौशल वातावरण के निर्माण पर भी विशेष बल दिया गया।

प्रमुख प्रशिक्षण विषयवस्तु

1. जीवन कौशल शिक्षा की भूमिका एवं महत्व

मास्टर ट्रेनर्स विनीत तिवारी एवं ईश्वरलाल गुर्जर द्वारा उद्घाटन सत्र में जीवन कौशल शिक्षा की आवश्यकता, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी भूमिका और शिक्षकों की भागीदारी पर चर्चा की गई।

2. वर्ष 1 एवं 2 के मॉड्यूल की संरचना

प्रशिक्षकों द्वारा डेमो सत्रों के माध्यम से वास्तविक शिक्षण तकनीकों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग, समूह चर्चा, और प्रश्नोत्तर विधि पर आधारित सत्र शामिल रहे।

3. जेंडर ट्रांसफॉर्मेटिव दृष्टिकोण

सामाजिक लैंगिक समानता और समावेशी शिक्षा के आयामों पर चर्चा।

शिक्षकों को यह बताया गया कि कैसे वे लैंगिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए शिक्षण में समावेशी दृष्टिकोण अपना सकते हैं।

4. सक्षम के विभिन्न कंपोनेंट्स की प्रस्तुति

मेरी सीख दीवार, स्टडी कॉर्नर, वॉल पेंटिंग, बीएमसी (बाल मित्र समिति), चाइल्ड कैबिनेट एवं एमसी (मैनेजमेंट कमेटी) जैसे घटकों की भूमिका एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई।

इन घटकों को विद्यालय में प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित करने की रणनीतियाँ साझा की गईं।

5. डिजिटल टूल्स एवं रिपोर्टिंग प्रणाली

एलएमएस (Learning Management System) और एमआईएस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग, लॉगिन प्रक्रिया, रिपोर्टिंग पद्धति, एवं फील्ड अपडेट के तरीके बताए गए।

6. चाइल्ड प्रोटेक्शन एंड सेफगार्डिंग

बच्चों की सुरक्षा, बाल संरक्षण नीति, शिक्षक की भूमिका और उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।

शिक्षकों को बताया गया कि वे विद्यालय को बच्चों के लिए एक सुरक्षित एवं पोषक वातावरण कैसे बना सकते हैं।

प्रशिक्षण का आयोजन एवं संचालन

प्रशिक्षण के सफल आयोजन में विकासखंड प्रबंधक आशुतोष राठौर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रशिक्षण सत्रों का कुशल संचालन मास्टर ट्रेनर्स के साथ-साथ सक्षम जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि प्रताप सिंह तोमर और ब्लॉक मैनेजर कैलाश राठौर द्वारा किया गया।

विशेष सम्मान :

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर नागूलाल हाड़ा सर को एमबी स्टाफ की ओर से सम्मानित किया गया, जो कार्यक्रम की गुणवत्ता और प्रभाव का प्रतीक रहा।

प्रशिक्षण की उपलब्धियाँ

सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।

शिक्षकों ने सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम को विद्यालय में सक्रिय रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों में जीवन कौशल शिक्षा को लेकर नई समझ और नवीन दृष्टिकोण विकसित हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!