पेटलावद में लूट,,,मेडिकल संचालक से 60 हजार की नकदी छीनकर फरार हुए बदमाश..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। नगर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आए। बुधवार शाम करीब 6 बजे के आसपास सिटी केमिस्ट के संचालक विनोद जैन के साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना जैन मंदिर के समीप की है, जब मेडिकल संचालक रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश अचानक उनकी ओर लपके और उनके हाथ से नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लगभग 50 से 60 हजार रुपये की नकदी बताई जा रही है। बदमाशों की पूरी वारदात कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई, जिससे मेडिकल संचालक और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
घटना की सूचना तत्काल पेटलावद पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। शहर में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।