जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना बड़ा दुर्लभ,,,कथा पंडाल में पहुंचे गढ़ावदिया गुरुदेव..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
श्रावण माह में लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा पंडित श्री मधुसूदन जी चतुर्वेदी उज्जैन वाले के मुखारविंद से चल रही है कथा श्रवण करने कथा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है कथा सुबह 10:30 से 4:30 बजे तक चल रही है। भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म प्रसंग पंडित जी ने श्रद्धालुओं को सुनाया भागवत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए पंडित जी ने कहा कि जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना बड़ा ही दुर्लभ है जब भी हमें यह शुभ अवसर मिले इसका सदुपयोग करना चाहिए कथा सुनते हुए उसी के अनुसार कार्य करें कथा का सुनना तभी सार्थक होगा जब उसके बताए हुए मार्ग पर चलकर पर परमारथ का काम करें कथा का श्रवण करने आए हो तो ध्यान और मन कथा में ही लगे भजनों पर झूमने को विवश हो गए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालू भक्ति के रंग में डूबे रहे कथा में गजेंद्र मोक्ष कथा, समुद्र मंथन, कश्यप अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया मनुष्य जीवन में कोई भी बुरे कर्म नहीं करना चाहिए मां-बाप की सेवा करना चाहिए कथा का श्रवण करना चाहिए तभी मोक्ष की प्राप्ति होती है। बालाजी धाम गढ़वदिया के परम उपासक पंडित श्री श्रीधर बैरागी लक्ष्मी नारायण मंदिर कथा पंडाल में पहुंचे नगर वासियों ने एवं श्रद्धालुओं गुरुदेव का भव्य स्वागत किया। गुरुदेव ने श्रद्धालुओं से कहा कहीं पर भी धार्मिक आयोजन एवं भागवत कथा होती है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करना चाहिए।