श्रावण माह की चतुर्थी को शिव भक्तों ने लिया मनसा महादेव व्रत,,,व्रत करने से शिव भक्तों की होती है मनोकामना पूर्ण..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
श्रावण सुदि चतुर्थी के अवसर पर सारंगी व आसपास के भोलेनाथ के भक्तों ने श्रावण सुदि चतुर्थी पर एक बहुत ही लोकप्रिय वृत मंशा महादेव वृत को सैकड़ों भक्तों ने अपने क्षेत्र के शिवालय में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में पहुंच कर वृत लिया है जो चार माह के लिए किया जाता है आज श्रावण सुदी चतुर्थी से वृत प्रारंभ होता है और कार्तिक सुदी चतुर्थी तक किया जाता है कार्तिक सुदी चतुर्थी पर वृत का उद्यापन विधि विधान से किया जाता है शिव भक्त इस वृत को श्रद्धा पूर्वक करते हैं शिव भक्त अपनी अपनी मनोकामना लेकर व्रत को करते हैं शिव भक्तों की मनोकामना पूरी होती है यह वृत अन्य वृत से कठिन होता है हर सोमवार को सुबह उठ कर पवित्र जल से स्नान कर भोलेनाथ के सह परिवार की विधि विधान से पूजाअर्चना कर मंशा महादेव वृत की कथा को श्रवण किया जाता है जबतक वृत करने वाले सोमवार को कथा का श्रवण नहीं करते हैं तब तक ना जल ओर ना चाय ग्रहण नहीं कर सकते हैं कथा श्रवण के बाद ही चाय, पानी कर सकते हैं उसके बाद भी यह वृत भक्त बहुत ही ज्यादा संख्या में युवा, तरुण व बुजुर्ग माता बहने व महिलाएं श्रद्धा पूर्वक करते हैं।