अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गोवंश की दु:खद मृत्यु, विश्व हिंदू परिषद ने कीया अंतिम संस्कार..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
गोवंश की रक्षा एवं सेवा हेतु पुन: अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण देते हुए विश्व हिंदू परिषद मेघनगर द्वारा दुर्घटना में मृत एक गोवंश का अंतिम संस्कार किया गया। मेघनगर -थांदला मुख्य मार्ग पर एक निजी विद्यालय के सामने किसी अज्ञात वाहन द्वारा गाय को टक्कर मार दी गई, जिससे घटनास्थल पर ही वह मृत्यु को प्राप्त हो गई। बहुत प्रयास करने पर भी गाय के मालिक का पता नहीं लग सका जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गाय का अंतिम संस्कार किया गया।
सराहनीय पहलू…..
अंतिम क्रिया हेतु मार्ग से गुजर रहे मेघनगर के एक उद्योगपति एवं एक प्रोफेसर द्वारा सहयोग किया गया एवं इसे गुप्त रखने का निवेदन किया गया।
चिंतनीय पहलू….
गोवंश मालिकों द्वारा गायों को यूं ही सड़कों पर छोड़ दिया जाता है एवं संध्या काल में दूध दोहन के समय पर इन्हें ले जाते हैं कहीं गए तो दिन-रात नगर में घूमती नजर आती है जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है एवं वहां की चपेट में आकर मुक पशुओं को प्राण गवांने पड़ते हैं । कई गाय तो ऐसी है जो रोग ग्रसित होकर अपने मालिक द्वारा त्याग दी गई है जिन्हें यहां वहां गलियों में रोग से जुझते हुए देखा जा सकता है।
यह हो सकता है निराकरण….
नगर परिषद को सक्रिय भूमिका निभानी होगी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी करवा कर पशु मालिकों को सख्त चेतावनी देकर पशुओं को घर में ही रखने हेतु सूचित करना होगा एवं लावारिस पशुओं को गौशाला में छोड़ना होगा जिससे उनकी देखभाल एवं उचित उपचार मिल सके।





