SP साहब, एक नज़र इधर भी घुमाइए,,,खवासा में स्कूली छात्राएं असुरक्षित,,,तेज रफ्तार बाइकर्स का आतंक,,,पुलिस क्यों मौन..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
नगर के बामनिया रोड पर स्थित शासकीय कन्या विद्यालय के सामने इन दिनों रोजाना या कह सकते दिन कई बार हालात बेहद भयावह होते जा रहे हैं। स्कूल की छुट्टी का समय छात्राओं के लिए खतरे का घंटा बन चुका है। वजह तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते, हॉर्न बजाते और स्टंट करते मनचले युवक, जो न केवल ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
दिन-दहाड़े चलता ये ‘बाइक स्टंट शो’ न तो शिक्षको को दिखाई देता है, न ही पास की पुलिस चौकी को।आश्चर्य की बात यह है कि विद्यालय के सामने ही पुलिस चौकी मौजूद है, फिर भी न कोई निगरानी, न कोई कार्रवाई। इससे साफ जाहिर होता है कि या तो जिम्मेदार आंखें मूंदे हुए हैं, या फिर मनचलों को खुली छूट दे दी गई है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है। कहीं किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो गई, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। यही सवाल अब हर माता-पिता के दिल में घर कर चुका है।
छात्राएं डर के साए में स्कूल आती-जाती हैं, जबकि स्कूल और सड़क के बीच कोई ट्रैफिक कंट्रोल या पुलिस की सक्रियता नहीं दिखती।
अब सवाल उठता है —
क्या स्कूल के बाहर तैनात चौकी सिर्फ नाम की है..?
क्या पुलिस तभी जागेगी जब हादसा होगा..?
क्या खवासा की बेटियों की सुरक्षा यूं ही भगवान भरोसे रहेगी..?
जनता की आवाज़ अब प्रशासन के दरवाज़े तक पहुँच चुकी है।
SP साहब, ज़रा एक नज़र इधर भी डालिए , बेटियों की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता..?