झाबुआ में संभागीय अध्यक्ष आलोक अकेला का भव्य स्वागत, पत्रकार हितों को लेकर जताई प्रतिबद्धता…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@यश पडियार
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री आलोक जी अकेला के झाबुआ आगमन पर रविवार, 27 जुलाई 2025 को स्थानीय दादाजी होटल में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यह गरिमामयी आयोजन श्रमजीवी पत्रकार संघ झाबुआ जिला इकाई के झाबुआ तहसील इकाई द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर से पत्रकारों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह के मुख्य अतिथि स्वयं संभागीय अध्यक्ष श्री आलोक जी अकेला रहे।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे –
संभागीय महासचिव डॉ. पंकज विरमाल
संभागीय सचिव एवं हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री ऋषिकांत श्रीवास्तव
संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश सिसोदिया
जिला अध्यक्ष हरीश यादव
जिला महासचिव दीपक निमजा
अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण
पत्रकारों के हित सर्वोपरि : आलोक जी अकेला
अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री आलोक जी अकेला ने कहा, – मैं झाबुआ के हर पत्रकार के साथ हूं। संगठन हमेशा आपके हित में तत्पर रहेगा, चाहे रात के किसी भी पहर में मदद की आवश्यकता हो।
उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा को संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। साथ ही, संगठन के विस्तार, मजबूती और नवनिर्माण पर भी बल दिया।
संगठन की ताकत – एकता और निःशुल्क कानूनी सहायता की घोषणा
संभागीय महासचिव डॉ. पंकज विरमाल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ राज्य का सबसे पुराना और भरोसेमंद पत्रकार ट्रेड यूनियन है। उन्होंने कहा कि — हमारी ताकत हमारी एकता है। संगठन से जुड़े हर पत्रकार की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा।
वहीं, संभागीय सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ऋषिकांत श्रीवास्तव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा — यदि संगठन से जुड़े किसी पत्रकार को कानूनी सहायता की आवश्यकता होगी, तो मैं उसका केस बिना किसी शुल्क के लड़ूंगा।
इस घोषणा का सभी पत्रकारों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
वन-टू-वन संवाद : समस्याओं पर खुलकर चर्चा
कार्यक्रम में श्री आलोक जी अकेला ने प्रत्येक जिला पदाधिकारी एवं सदस्य से व्यक्तिगत संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं, सुझाव लिए और समाधान के लिए गंभीरता से चर्चा की। यह संवाद सत्र संगठनात्मक समन्वय और पारदर्शिता की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।
सदस्यता अभियान और संगठनात्मक गतिविधियाँ
जिला अध्यक्ष श्री हरीश यादव ने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि— अक्टूबर माह से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। संगठन का लक्ष्य है कि जिले के हर पत्रकार को इससे जोड़ा जाए।
जिला महासचिव श्री दीपक निमजा ने संगठन की गतिविधियों, लेखा-जोखा तथा आगामी कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री हरीश यादव ने की, वहीं मंच संचालन का दायित्व कुशलता से झाबुआ तहसील अध्यक्ष मुजम्मिल खान ने निभाया। संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
विशेष उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस अवसर पर जिले के कोने-कोने से आए वरिष्ठ पत्रकार एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं : राहुल सेंगर, संजय उपाध्याय, सोहन परमार, रहीम शेरनी, संदीप खत्री, यश परिहार, सलीम हुसैन, प्रकाश प्रजापति, मुकेश सोलंकी, फारूक शेरानी, कांतिलाल परमार, हेमेंद्र गिरी, अजय नागर, धीरज वाघेला, यश पडियार, जितेंद्र नागर, प्रवीण सोलंकी, प्रकाश प्रताप सिंह, जियाउलहक कादरी, ओमप्रकाश सोलंकी, हेमेंद्र गोस्वामी समेत अनेक पत्रकारगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सौहार्द्रपूर्ण समापन और स्नेह भोज : कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं पत्रकारों के सम्मान में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
सभी पत्रकारों ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में भोजन करते हुए संगठन की एकजुटता और सद्भावना का परिचय दिया।