खवासा
बेकाबू इनोवा कार झोपड़ी में घुसी,,,दो लोग गंभीर घायल चालक मौके से फरार..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक बेकाबू इनोवा कार सड़क किनारे स्थित झोपड़ी में घुस गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में झोपड़ी में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा कार तेज गति से आ रही थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी। कार सीधे झोपड़ी में जा घुसी, जिससे वहां पर खड़ी अस्थायी झोपड़े पूरी तरह से ढह गई।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश करी परंतु सभी फरार हो गये।