पंडित श्री श्रीधर बैरागी ने दी सहमति पेटलावद में लगेगा दिव्य दरबार।

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
बालाजी धाम गड़ावदिया के पीठाधीश्वर पंडित श्री श्रीधर बैरागी झाबुआ एक कार्यक्रम में जाते वक्त भक्तों के आग्रह पर कुछ देर पेटलावद में रुके । इस दौरान धाम से जुड़े भक्तों ने गुरुजी का स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार पंडित श्री श्रीधर बैरागी का आज झाबुआ एक कार्यक्रम में जाते वक्त साईं मन्दिर पर कुछ देर रुके। यहां पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, शंकर राठौड़, सुनील जानी ,पत्रकार निर्मल व्यास, जितेश विश्वकर्मा, रवि सोलंकी सहित अन्य भक्तों ने पुष्पहार एवं दुपट्टा पहनकर स्वागत किया। इस दौरान रावटी क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता मोतीलाल निनामा भी साथ मे मौजूद रहे। पंडित श्री बैरागी ने कुंदकेश्वर महादेव के दर्शन भी किए, साथ ही भक्तों के आग्रह पर पेटलावद में दिव्य दरबार लगाने की सहमति भी प्रदान की। इस मामले में वरिष्ठ सहयोगी शंकर राठौड़ ने बताया कि सभी से चर्चा कर दिव्य दरबार की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
गुरुजी देवझिरी में कुछ इस तरह से कावड़ यात्रा का आनंद लेते हुवे।